पुलिस ने घटना के पीछे माओवादियों की भूमिका से इनकार किया। घटनास्थल से नक्सलियों का कोई भी बैनर, पोस्टर बरामद नहीं हुआ है, वहीं क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की भी सूचना नहीं है। कहा जा रहा है कि घटना तकनीकी कारणों से हुई है।
पुलिस और रेल विभाग के कर्मचारी, अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे लाइन पर रेलगाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। रेल विभाग के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही इस संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी।