राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को आया गुस्सा, दुकान से कुर्सी लेकर धरने पर बैठे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 27 जनवरी 2024 (15:10 IST)
Kerala news in hindi : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के सदस्यों ने काले झंडे दिखाई। इससे राज्यपाल खफा हो गए और धरने पर बैठ गए। उन्होंने एसएफआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
 
यह वाकया उस समय हुआ जब कोल्लम जिले के निलमेल में एसएफआई कार्यकर्ता राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। अचानक राज्यपाल आरिफ मोहम्मद भी अपनी गाड़ी से नीचे उतर गए और एक दुकान से कुर्सी लेकर धरने पर बैठक गए। इस दौरान वे काफी गुस्से में थे।
 
राज्यपाल ने पुलिस पर भी प्रदर्शकारियों का संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उन्हें फटकार भी लगाई। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को CRPF की जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी