Uttarakhand Green Tax news in hindi : उत्तराखंड सरकार ने राज्य के बाहरी वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने का फैसला किया है। कार पर 80 रुपए, भारी वाहनों पर 120 रुपए, बस पर 140 रुपए, डिलीवरी वैन पर 250 रुपए और ट्रक पर आकार के अनुसार 140 रुपए से लेकर 700 रुपए तक ग्रीन टैक्स लगेगा।
आदेश के अनुसार, 2 पहिया वाहन, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन, सरकारी वाहन, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। कोई वाहन अगर एक दिन में 2 बार राज्य में प्रवेश करता है तो उस पर केवल एक बार ही टैक्स देना होगा।
गौरतलब है कि 2024 में भी उत्तराखंड सरकार ने ग्रीन सेस लगाने की घोषणा की थी, लेकिन इसे लागू करने में लगातार देरी होती गई। कहा जा रहा है कि सरकार इस बार इसे लागू करके ही रहेगी।
edited by : Nrapendra Gupta