गुजरात में 8 लाख लीटर शराब, 1.60 करोड़ रुपए नकद बरामद

मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (00:37 IST)
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे गुजरात में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निरीक्षण एवं व्यय निगरानी टीमों ने करीब 8.77 लाख लीटर शराब, 1.60 करोड़ रुपए नकद और 8 करोड़ रुपए मूल्य के स्वर्णाभूषण एवं अन्य जेवरात जब्त किए हैं।
 
चुनाव आयोग की टीमों ने अबतक राज्य में 19.55 करोड़ रुपए की शराब पकड़ी है। राज्य में मद्यनिषेध है। एक आधिकारिक आंकड़े के अनुसार टीमों ने 1.60 करोड़ रुपए संदिग्ध अवैध नकद तथा 8.13 करोड़ रुपए मूल्य के सोने एवं अन्य महंगी धातु भी जब्त किए। इस आंकड़े के मुताबिक ईसी टीमों को 3,650 ब्रिटिश पाउंड (3.11लाख रुपए) और 30,000 थाई बहत (करीब 60000 रुपए) भी हाथ लगे। 
 
चुनाव आयोग ने गुजरात में कालेधन तथा मतदाताओं को लालच देने पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों के अलावा करीब 100 चुनाव व्यय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं। गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी