गुजरात : हिम्मतनगर में फिर से भड़की सांप्रदायिक हिंसा, लोगों ने किया पथराव, 4 लोग गिरफ्तार

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (19:15 IST)
अहमदाबाद। 10 अप्रैल को रामनवमी पर गुजरात के 3 जिलों- हिम्मतनगर, खंभात और द्वारका में 2 समुदाय के बीच दंगे हुए थे। दंगे के बाद तीनों जिलों में 144 धारा लगा दी गई थी। अब वहां फिर हिंसा भड़कने की खबर है। गुजरात में साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे में 2 अलग-अलग समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने कम से कम 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ALSO READ: Khargone : रामनवमी पर कहां से आए 'साजिश के पत्थर'? क्या पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भड़क रही है नफरत की आग?
 
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को वंजारावास इलाके में हुई। सोशल मीडिया पर साझा किए गए कुछ वीडियो में कुछ लोगों को दूसरे इलाके में पेट्रोल बम फेंकते देखा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार वघेला के अनुसार यह मामूली हिंसा की घटना थी और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

ALSO READ: JNU: आजादी की अभिव्‍यक्‍ति से लेकर रामनवमी और मेस में नॉनवेज तक, विवादों का विश्‍वविद्यालय जेएनयू, फिर भी देश को दिए टॉप लीडर्स
 
वघेला ने कहा कि हिंसा की सूचना मिलने पर हम घटनास्थल के लिए रवाना हुए और हालात को काबू किया। हमने घटनास्थल से 4 लोगों को हिरासत में लिया है। यह मामूली हिंसा की घटना थी और हालात को जल्द ही काबू कर लिया गया। इससे पहले भी गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान 2 समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हुई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी