विद्या समीक्षा केंद्र से लगभग 16 हजार विद्यालय जोड़े जा चुके : उन्होंने कहा कि राज्य में स्थापित विद्या समीक्षा केंद्र से लगभग 16 हजार विद्यालय जोड़े जा चुके हैं और शीघ्र ही प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों को भी इस नवाचार से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे इन विद्यालयों से संबंधित शिक्षकों, छात्रों तथा समस्त शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी एक केंद्रीकृत प्रणाली के माध्यम से सरकार के पास उपलब्ध रहेगी।
छात्रावास के शिलान्यास के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छात्रावास, छात्रों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दे रही है और राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की ऐतिहासिक शुरुआत की गई है।(भाषा)