क्या-क्या है इस सूची में : उल्लेखनीय है कि यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासतों की सूची में कुंभ मेला, भारत की वैदिक जप की परंपरा, संस्कृत थिएटर, गढ़वाल हिमालय के धार्मिक त्योहार और धार्मिक अनुष्ठान, कालबेलिया और राजस्थान के नृत्य, छऊ नृत्य, लद्दाख का बौद्ध जप समेत दर्जनभर से ज्यादा विरासतें शामिल हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)