Gurugram News : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यहां हीरो होंडा फ्लाई ओवर के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद एहतियाती तौर पर एक लेन पर यातायात बंद कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि 20 मीटर के क्षतिग्रस्त हिस्से के कारण किसी भी हादसे को टालने के लिए एनएचएआई के 6 कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति बनाई है और उसे पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारणों पर अगले 7 दिन में एक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा कि हीरो होंडा फ्लाईओवर से दो फुट तक प्लास्टर उखड़कर गिर गया जिसके कारण अवरोधक लगा दिये गये हैं तथा एक लेन पर यातायात को रोक दिया गया है। हमारे पुलिसकर्मी तैनात हैं तथा तीन लेन में बिना किसी रूकावट के यातायात सुचारू ढंग से चल रहा है। एनएचएआई के अधिकारी उसकी मरम्मत करवा रहे हैं।