इस ऐप का नाम 'हर-हर महादेव' रखा गया है। ऐप डाउनलोड करने के बाद जब भी यूजर इंटरनेट पर आपत्तिजनक वेबसाइट्स को खोलने की कोशिश करेगा तो खुद-ब-खुद धार्मिक गाने बजने लगेंगे। इस टीम ने वेबसाइट ब्लॉकर और इंटरनेट फिल्टरिंग सर्विसेज डेवेलप की हैं, ऐसे में कोई भी व्यक्ति एडल्ट साइट्स खुलने के डर के बगैर सुरक्षित तरीके से सर्फिंग कर सकेगा।
'हर-हर महादेव' ऐप करीब 3,800 आइडेंटिफाइड साइट्स को ब्लॉक कर सकता है। ऐप डेवेलप करने वाली टीम समय के साथ ऐसे अपडेट्स देगी, जो ज्यादा से ज्यादा अनचाही साइट्स को ब्लॉक के दायरे में लाएगी।