क्या है भीम एप, जानिए कैसे करेगा काम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भीम एप की शुरुआत की थी। भीम एप बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। यह आधार कार्ड आधारित मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन है। भीम का अर्थ है भारत इंटरफेस फॉर मनी। 
नए एप का उद्देश्य प्लास्टिक कार्ड और पॉइंट ऑफ सेल मशीन की भूमिका को कम करना है।


कारोबारियों को अपने स्मार्ट फोन पर आधार कैशलेस मर्चेंट एप डाउनलोट करना होगा, जो बायोमेट्रिक रीडर से जुड़ा होगा। ग्राहक अपना आधार नंबर एप में डालेंगे, लेन-देन के लिए बैंक चुनेंगे और बायोमेट्रिक स्कैन, पासवर्ड की तरह काम करेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी