अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद स्थित अपने आवास पर आमरण अनशन पर बैठे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को 6ठे दिन से जल का भी त्याग करने की चेतावनी दी है जबकि डॉक्टरों ने कहा है कि अगर वे जल्द ही तरल पदार्थ और पर्याप्त पोषण नहीं लेते तो उनके गुर्दें (किडनी) और दिमाग पर प्रतिकूल असर हो सकता है।
हार्दिक के वजन में लगभग 4 किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। हार्दिक ने उनकी जांच रिपोर्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर सरकारी चिकित्सकों की टीम को रक्त आदि के नमूने नहीं देने की चेतावनी भी दी है। उधर गुरुवार को उनसे आम आदमी पार्टी के विधायक देवेन्द्र शेरावत और कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख ने भी मुलाकात की।
उधर हार्दिक ने ट्वीट कर कहा है कि जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती। सत्ता के समक्ष जनता का विस्फोट होगा। उनके आवास पर आने वालों और जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में कथित तौर पर पुलिस की बाधा को लेकर गुजरात हाई कोर्ट में दायर एक अर्जी पर सुनवाई से जज न्यायमूर्ति आरपी धोलरिया ने इंकार कर दिया। अब यह मामला किसी अन्य जज की अदालत में सुना जाएगा। (वार्ता)