क्या आपको पता है इस प्रश्न का जवाब, अनशन पर बैठे हार्दिक को किस बड़े नेता ने की थी पानी पिलाने की पेशकश
सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (14:34 IST)
अहमदाबाद। गांधीनगर नगर निकाय में लिपिक पदों के लिए रविवार को आयोजित एक प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से संबंधित प्रश्न पूछा गया। पटेल समुदाय के 25 वर्षीय नेता का 19 दिन लंबा अनशन बुधवार को समाप्त हुआ।
हार्दिक ने गुजरात के किसानों के लिए कर्जमाफी और अपने समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुए अनशन किया था। परीक्षा में पूछा गया सवाल उनके अनशन से संबंधित था।
बहुवैकल्पिक प्रश्न था : हाल ही में अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल को किस नेता ने पानी पिलाने की पेशकश की?
परीक्षार्थियों को इसके लिए चार विकल्प दिए गए थे- शरद यादव, शत्रुघ्न सिन्हा, लालू प्रसाद और विजय रुपाणी।