अधिकारियों ने बताया कि सिंगला को भिवानी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवी एसएन प्रसाद द्वारा तीन अगस्त को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, सिंगला की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नरेंद्र बिजारनिया को नूंह का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि नूंह के उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत पंवार का तबादला मत्स्य पालन विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया है। इसके अलावा, पंवार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक के प्रशासक और रोहतक नगर निगम के आयुक्त भी होंगे।
आदेश में कहा गया है कि धीरेंद्र खड़गटा का तबादला कर उन्हें नूंह का उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी, नूंह का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। खड़गटा पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)