पार्टी के एक नेता ने बताया कि तंवर और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के समर्थकों ने एक दूसरे पर लाठी से हमला किया। इन लोगों के बीच शाम साढ़े पांच बजे सेंट्रल दिल्ली के भैरों मंदिर के नजदीक अपने-अपने नेता के पोस्टर और बैनर लगाने की बात पर झड़प हुई। ये लोग यहां पर राहुल की ‘किसान यात्रा’ का इंतजार कर रहे थे। इस घटना से पार्टी की कलह सतह पर आ गई है।