हरियाणा बोर्ड की 12वीं के नतीजे आज, रिजल्ट देखें इस वेबसाइट पर
शुक्रवार, 18 मई 2018 (08:02 IST)
चंडीगढ़। स्कूल एजुकेशन बोर्ड हरियाणा (HBSE) आज 12वीं (Haryana board 12th result 2018 या HBSE 12th result 2018) के नतीजे घोषित करेगा। जिन छात्रों ने हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं दी थीं वो बोर्ड रिजल्ट घोषित होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं।
परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह करेंगे। हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन कराता है। इस साल 12वीं परीक्षा में 2,46,462 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थीं।
पिछले साल की बात करें तो हरियाणा बोर्ड बारहवीं परिणाम में 64.5 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हो पाए थे। इस बार देखना है कि पास प्रतिशत कितना जाता है। विद्यार्थी परीक्षा के रिजल्ट www.livehindustan.com पर भी देख कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी परिणाम चेक किए जा सकेंगे।