मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों में हल्के बादल छाए रहेंगे और उसके बाद अगले 2 दिनों में अंधड़ तथा हल्की बारिश के आसार हैं। क्षेत्र में पिछले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि हुई तथा नारनौल सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया। वहां का पारा 43 डिग्री, हिसार 42 डिग्री, भिवानी तथा रोहतक का पारा 41 डिग्री, अंबाला तथा करनाल 40 डिग्री और चंडीगढ़ का पारा 39 डिग्री रहा।
पंजाब में भी गर्मी ने जोर पकड़ा : पंजाब में भी गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। अमृतसर तथा लुधियाना का पारा 39 डिग्री, पटियाला 40 डिग्री रहा। दिल्ली 42 डिग्री, श्रीनगर 24 डिग्री और जम्मू 38 डिग्री रहा।
हिमाचल प्रदेश में शिमला 27 डिग्री, मनाली 26 डिग्री, भुंतर 33 डिग्री, धर्मशाला 28 डिग्री, कल्पा 23 डिग्री, सोलन 32 डिग्री, सुंदरनगर 35 डिग्री, कांगड़ा 34 डिग्री, नाहन 34 डिग्री और ऊना 40 डिग्री रहा। अगले 2 दिनों में मौसम में बदलाव के आसार हैं।