तेलंगाना में भारी बारिश का दौर जारी, नवीपेट में हुई 23 सेंटीमीटर बारिश

शनिवार, 9 जुलाई 2022 (16:52 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शनिवार को कई स्थानों पर नाले उफान पर रहे जबकि निचले इलाकों में पानी भर गया।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के यहां स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि निजामाबाद जिले के नवीपेट में 23 सेंटीमीटर बारिश हुई। बारिश के कारण निचले इलाकों में लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा जबकि निजामाबाद और कामारेड्डी जिलों में जलाशय भर गए।
 
मौसम केंद्र ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि निजामाबाद जिले में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। इसके मुताबिक, जयशंकर भूपलपल्ली, निजामाबाद और राजन्ना सिरसिला जिलों में कई स्थानों पर भी बारिश की सूचना है।
Koo App
मौसम केंद्र द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल और अन्य जिलों में शनिवार को सुबह 10 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

इस बीच, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की मेयर विजयलक्ष्मी आर. गडवाल ने अधिकारियों के साथ कॉन्फ्रेंस करके उन्हें आवश्यक राहत कार्य करने का निर्देश दिया।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी