ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। कल हिमाचल प्रदेश में भारी भूस्खलन के चलते हिन्दुस्थान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बाधित हो गया। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।
किन्नौर के बाद अब शिमला जिले के रामपुर के ज्यूरी में पहाड़ दरका है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में जगह जगह हल्की बारिश हुई। कांगड़ा जिले के धर्मशाला में 23.8 मिमी, बीबीएमबी बिलासपुर में 23.8, सोलन जिले के नालागढ़ में 11 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।