heavy rain in bangalore: बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश (Heavy rains) की वजह से विभिन्न इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, सड़कों पर जगह जगह पानी भर गया है और कई आवासीय इलाके जलमग्न हो गए हैं। शहर में अभी और बारिश के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में बेंगलुरु में 103 मिलीमीटर (4 इंच) बारिश दर्ज की गई। आईएमडी (IMD) ने और भी वर्षा (rain) का अलर्ट जारी किया है।
बेंगलुरू के होरमावु में साई लेआउट अब तक सबसे ज़्यादा बारिश से प्रभावित इलाकों में से एक है। बरसात से पहले हुई बारिश के कारण लेआउट में 4 से 5 फुट पानी भर गया। मीडिया में आई कुछ खबरों के अनुसार लोगों ने जाम हुई नालियों को जलजमाव के लिए जिम्मेदार ठहराया और दावा किया है कि अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद नालियों की सफाई नहीं की गई।
IMD का और भी वर्षा का अलर्ट : इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बेंगलुरु केंद्र के निदेशक एन. पुवियारसु ने कहा कि बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कुछ इलाकों के लिए 18 मई को जारी किया गया 'यलो अलर्ट' सोमवार और मंगलवार को भी प्रभावी रहेगा। निदेशक ने कहा कि विभाग वायु परिसंचरण की वर्तमान स्थिति का अध्ययन कर रहा है और बाद में मौसम की अद्यतन जानाकारी जारी करेगा।
पुवियारासु ने कहा कि चक्रवाती हवाओं की वर्तमान स्थिति के अनुसार कर्नाटक में, विशेषकर तटीय भागों में भारी वर्षा होगी। अगले 2 दिनों तक बेंगलुरु में भी भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि 'यलो अलर्ट' के बीच कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है, यातायात में मामूली बाधा आ सकती है और कमजोर पेड़ एवं शाखाएं उखड़ सकती हैं।
आईएमडी ने रविवार को बेंगलुरु सहित कर्नाटक के 23 जिलों में गुरुवार तक भारी बारिश को लेकर 'यलो अलर्ट' जारी किया। मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए 4 रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश- ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं। बारिश से बेहद प्रभावित जिलों में बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, कोलार, चिक्कबल्लापुरा, तुमकुरु, मांड्या, मैसूरु, हसन, कोडागु, बेलगावी, बीदर, रायचूर, यादगीर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग शामिल हैं।(भाषा)(फोटो और ट्वीट्स सौजन्य : ट्विटर)