केरल में भारी बारिश, IMD ने 2 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 14 मई 2024 (16:30 IST)
heavy rain in kerala: केरल (Kerala) के कई हिस्सों में भारी बारिश ने लोगों को कई सप्ताह से जारी तपती गर्मी (scorching heat) से राहत दी है। हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)ने मंगलवार को राज्य के 14 में से 2 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है। विभाग ने पत्तनमथिट्टा और इडुक्की के लिए 1 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ALSO READ: Weather Updates: IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी, दक्षिणी भारत में बदला मौसम का मिजाज
 
राज्य के 8 जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी : आईएमडी ने इसके अलावा राज्य के 8 जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब 6 से 20 सेंटीमीटर (सेमी) तक की बहुत भारी बारिश से है जबकि येलो अलर्ट 6 से 11 सेंटीमीटर (सेमी) तक भारी वर्ष के लिए जारी किया जाता है।
 
तेज हवाओं के साथ तूफान का पूर्वानुमान : आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्तनमथिट्टा, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम और वायनाड जिलों में 1 या 2 स्थानों पर मध्यम वर्षा और तेज हवाओं के साथ तूफान का पूर्वानुमान जताया है।

ALSO READ: Weather Updates: दिल्ली NCR में भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया लू और बारिश का अलर्ट
 
समुद्री तूफान की चेतावनी जारी : इस बीच केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने आज (मंगलवार) केरल और दक्षिण तमिलनाडु तट के लिए समुद्री तूफान की चेतावनी जारी की है। भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) से प्राप्त अलर्ट के मुताबिक आज मंगलवार रात 11.30 बजे तक केरल तट के निकट ऊंची समुद्री लहर उठने का अलर्ट जारी किया गया है। ये लहरें 0.5 से 1.2 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं।
 
ऊंची समुद्री लहरें उठने का पूर्वानुमान : केएसडीएमए के मुताबिक इसी अवधि के दौरान तमिलनाडु तट के निकट भी ऊंची समुद्री लहरें उठने का पूर्वानुमान है। ये लहरें 0.7 से 1.1 मीटर के बीच ऊंची उठ सकती हैं। एजेंसी ने मछुआरों, तटों के निकट रहने वाले लोगों और पर्यटकों को सतर्कता बरतने और इन परिस्थितियों के मद्देनजर तट के निकट नहीं जाने और आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी