हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को आईटी कंपनियों से कहा कि वे यहां के अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें। दरअसल, बीते 2 दिन से यहां भारी बारिश हो रही है और कुछ क्षेत्रों में बचाव अभियान के लिए सेना से मदद मांगी गई है।
उन्होंने कहा कि हमने उनसे मदद मांगी है और इसके लिए वे आगे भी आए हैं। उन्हें गाचीबोवली, निजामपेट, अलवल और हाकिपेट जैसे कुछ इलाकों से संबंधित जानकारी और नक्शे दिए गए हैं।
तेलंगाना के सूचना तकनीक सचिव जयेश रंजन ने कहा कि उन्होंने आईटी कंपनियों के संगठन को परामर्श जारी कर कहा है कि या तो वे अवकाश घोषित करें या फिर अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें, क्योंकि शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश होने का अनुमान है।