न्यायालय के समक्ष सरकार की ओर से कहा गया कि इस मामले में पैरवी कर रहे उप महाधिवक्ता संजय द्विवेदी शहर से बाहर हैं, इसलिए पेशी कुछ समय के लिए मुलतवी की जाए। इस पर एकलपीठ ने यह निर्देश दिए। भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की शिकायत पर ब्लैकमेलिंग के आरोप में भोपाल की छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। न्यायिक अभिरक्षा के दौरान छात्रा ने जेल से ही डीआईजी भोपाल को एक पत्र लिखकर कहा था कि विधायक कटारे ने बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़ित युवती और उसकी मां की शिकायतों पर भोपाल के बजरिया और महिला थानों में कटारे के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज हुईं थीं। इन्हें चुनौती देते हुए कटारे की ओर से यह दो पुनरीक्षण याचिकाएं दायर की गई हैं। (वार्ता)