नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायालय ने इस मामले की जांच कर रही एसआईटी की जांच पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा है कि जब एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है तब ऐसी स्थिति में इसकी सीबीआई को जांच सौंपे जाने का कोई कारण नजर नहीं आता है।