कर्नाटक में बढ़ा हिजाब विवाद, विद्यार्थियों के नारेबाजी करने से तनाव बढ़ा

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (17:04 IST)
मैंगलुरु। कर्नाटक के उडुपी जिले के मणिपाल स्थित एमजीएम कॉलेज में मंगलवार को उस समय तनाव काफी बढ़ गया, जब भगवा शॉल ओढ़े विद्यार्थियों और हिजाब पहनीं छात्राओं के 2 समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। बुर्का और हिजाब पहनीं कॉलेज की छात्राओं के एक समूह ने कॉलेज परिसर में प्रवेश किया और सिर पर स्कार्फ़ पहनने के अधिकार के समर्थन में नारे लगाते हुए परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

ALSO READ: भगवा V/S हिजाब: कर्नाटक में ‘जय श्री राम’ के नारों पर जवाब मिला ‘अल्लाह हु अकबर’
 
इसी बीच भगवा शॉल पहने कुछ लड़के-लड़कियां भी कॉलेज पहुंचे और दूसरे समूह के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज के कर्मचारियों ने गेट पर ताला लगा दिया जबकि छात्रों के दोनों समूह गेट के पास इंतजार कर रहे थे।

ALSO READ: मध्यप्रदेश के स्कूलों में हिजाब होगा बैन, बोले स्कूल शिक्षा मंत्री, परंपरा का घर में ही करें पालन
 
कॉलेज के प्राचार्य देवीदास नायक और शिक्षकों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों ने मानने से इंकार कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं। छात्र समूह 'हमें न्याय चाहिए' और 'वंदे मातरम' के नारे लगा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कॉलेज प्रबंधन जिला प्रशासन से बातचीत कर रहा है। कर्नाटक उच्च न्यायालय मंगलवार को सरकारी कॉलेज, उडुपी की एक मुस्लिम छात्रा द्वारा कॉलेज में हिजाब पहनने की अनुमति मांगने वाली एक रिट याचिका पर सुनवाई करने वाला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी