himachal gram panchayat has fixed amount for transgenders for shagun : हिमाचल प्रदेश की एक ग्राम पंचायत ने किन्नरों द्वारा शगुन के नाम पर की जाने वाली वसूली की शिकायत को लेकर उनके लिए राशि निर्धारित कर दी है। हमीरपुर जिला की दडूही पंचायत प्रधान ऊषा बिरला ने मंगलवार को बताया कि ग्रामसभा में यह निर्णय लिया गया। बिरला ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत की इजाजत के बिना किसी भी फेरीवाले को गांव में आने की अनुमति नहीं होगी।
प्रधान ने आगाह किया कि अगर कोई मादक पदार्थ की तस्करी/सेवन या जुआ खेलते पाया जाता है तो पुलिस के साथ मिलकर पंचायत उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। दडूही पंचायत हमीरपुर-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जंगलों से घिरा होने और हमीरपुर शहर से नजदीक होने के कारण इस गांव में नशे की आम शिकायत है। इनपुट भाषा