विधानसभा चुनाव परिणा के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती द्वारा ईवीएम मशीनों पर उठाए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी जांच कराना चाहिए। अगर कोई मेरा कार्यकर्ता शिकायत लेकर आता है तो हम भी इसके बारे में लिखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोकतंत्र का सम्मान करते हैं, जो फैसला जनता ने लिया है हमें मंजूर है।
जहां कार्यवाहक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अकेले अपने समर्थकों के साथ होली खेली, वहीं दूसरी तरफ शिवपाल सिंह ने अपने बेटे आदित्य यादव और समर्थकों के साथ अपने पिता सुधरसिंह के नाम पर बने स्कूल परिसर में होली खेलकर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। वैसे शिवपाल और आदित्य वहां पर भी आए जहां कभी पूरा का पूरा मुलायम कुनबा होली मनाया करता था लेकिन तब तक अखिलेश यादव वहां से जा चुके थे।