राम रहीम की चहेती हनीप्रीत नेपाल भाग गई...

Webdunia
सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (00:23 IST)
उदयपुर। दुष्कर्म के मामले में बीस साल की सजा भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा रामरहीम के समर्थक उदयपुर के प्रदीप गोयल को हरियाणा क्राइम ब्रांच ने सिरसा में दंगा फैलाने के आरोप में आज हिरासत में लिया। प्रदीप से मिली जानकारी के मुताबिक राम रहीम की चहेती नेपाल भाग गई है और वहां किसी गुप्त जगह पर रह रही है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा क्राइम ब्रांच के अधिकारी गुरुवार रात को उदयपुर पहुंच गए थे। सेक्टर 14 नाकोड़ा नगर निवासी प्रदीप गोयल को सिरसा में लोगों को भड़काने के आरोप में हिरासत में लेकर पुलिस हरियाणा रवाना हो गई है।
 
सूत्रों ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने दंगाइयों की पहचान करने पर झाड़ोल के कुछ लोग हरियाणा पुलिस की पकड़ में भी आ गए। इन लोगों से पूछताछ में प्रदीप गोयल का नाम सामने आया था।
 
पुलिस ने बताया कि पता चला है कि झाड़ोल क्षेत्र में आरोपी राम रहीम की जमीन भी है, जहां आश्रम का संचालन होता है। इस आश्रम से क्षेत्र के अनेक आदिवासी जुड़े हुए हैं। प्रदीप गोयल ने उदयपुर से 2 बसें भरकर सिरसा भेजी थी और भोले भाले आदिवासियों को 25-25 हजार रुपए देने का लालच भी दिया था। 
 
सूत्रों ने बताया कि हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लापता रामरहीम की खास राजदार हनीप्रीत की तलाश उदयपुर में भी की।
 
सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच को प्रदीप गोयल के मार्फत हनीप्रीत के उदयपुर में छिपे होने का शक हुआ था। हनीप्रीत को लेकर क्राइम ब्रांच के हाथ क्या लगा, फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है लेकिन जानकारी मिल रही है कि वह नेपाल भाग गई है।
 
पुलिस ने प्रदीप के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है, जिसमें राम रहीम और हनीप्रीत की तस्वीरें हैं। उधर नेपाल से सटी बिहार की की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख