मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने 16 को बचाया

मंगलवार, 22 मई 2018 (12:08 IST)
रांगिया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने असम के कामरूप जिले में रांगिया रेलवे स्टेशन से चार नाबालिग लड़कियों और दो महिलाओं को मुक्त कराया। उन्हें तस्करी करके ले जाया जा रहा था। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म से सोमवार को छह लोगों को मुक्त कराया। वह मुंबई जाने वाली एक ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। 
 
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने माता-पिता को बिना बताए घर छोड़ कर आए हैं और उनकी योजना नौकरी की तलाश में मुंबई जाने की थी। पुलिस ने उनके अभिभावकों को सूचना दी। अभिभावक उन्हें सोनितपुर जिले के रांगपारा के निकट मैनजुली टी स्टेट स्थित घर ले गए। 
 
पुलिस ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में आरपीएफ ने नौ नाबालिग लड़कियों और सात महिलाओं को रांगिया रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी से बचाया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी