जम्मू। दक्षिण कश्मीर के सईदपोरा पुलवामा में एक सुरक्षा चौकी से हथियार लूटने आए आतंकियों को पुलिसकर्मियों की सजगता से अपनी जान बचाते हुए भागना पड़ा। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान छेड़ दिया है। इसके साथ ही पूरी वादी में अल्पसंख्यकों और उनके धर्मस्थलों की हिफाजत के लिए स्थापित सुरक्षा चौकियों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
आतंकियों ने चौकी पर तैनात जवानों पर फायरिंग करते हुए भीतर दाखिल होने का प्रयास किया, लेकिन चौकी में तैनात जवानों ने आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब 15 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलीं।