सावधान बहुत खतरनाक है यह खेल, बच्चों को इससे दूर रखना

गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (12:28 IST)
कोलकाता। ब्लू व्हेल गेम चैलेंज के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर युवाओं और बच्चों को ‘मोमो चैलेंज’ के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसको गंभीरता से लेते हुए पश्चिम बंगाल के एसोसिएशन ऑफ हेड्स ऑफ आईसीएसई स्कूल ने सभी छात्रों के माता-पिता से आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों पर नजर रखें।
 
इस संगठन की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव नबरून डे ने बताया कि अभी तक उन्हें ऐसी खबर नहीं मिली है कि किसी भी स्कूल के छात्र को इस तरह का संदेश मिला है और न ही संगठन को सीआईडी या पुलिस ने इस संबंध में कोई सलाह दी है।
 
उन्होंने कहा, हालांकि मीडिया में दो दिन पहले आयी खबरों को देखते हुए हमने अपने सदस्य स्कूलों से कहा है कि वह मोमो और ब्लू व्हेल जैसे ऑनलाइन गेम्स के खतरों से आगाह करने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच जागरूकता अभियान चलाएं।
 
डे ने बताया, 'हम अपनी ओर से इस संबंध में पहल कर रहे हैं। इसका लक्ष्य बच्चों और उनके माता-पिता को इस तरह के ऑनलाइन गेम के खतरों से परिचित कराना है।' 
 
जब उनके इस गेम के बारे में जागरूकता अभियान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमने स्कूलों से प्रार्थना के दौरान छात्रों को रोजाना इसके बारे में बताने को कहा है ताकि वह इस तरह के खेल से खुद को अलग रख सकें।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी