उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमित शाह का यह बयान कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पुडुचेरी को 15 हजार करोड़ रुपए दिए और उसे मैंने गांधी परिवार को दे दिया (कट मनी के तहत), पूरी तरह निराधार है और सच्चई से कोसों दूर है।
उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं। क्या आप अपने आरोपों को साबित कर सकते हैं? मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। आप गृहमंत्री हैं। आपके पास आईटी, ईडी, आईबी है। आपने कार्रवाई क्यों नहीं की...15 हजार करोड़ रुपए किसने और कब भेजे। प्रधानमंत्री ने इसे कब भेजा?
पुडुचेरी के कराईकल में एक रैली में शाह ने कहा कि कुछ वर्षों में केंद्र सरकार ने संघ शासित क्षेत्र को करीब 15 हजार करोड़ रुपए का कोष दिया और पूछा कि क्या धन गांव के लोगों तक पहुंचा, जिसके जवाब में श्रोताओं ने नहीं कहा। शाह ने आरोप लगाए तो नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा दिए गए 15 हजार करोड़ रुपये कहां गए। नारायणसामी ने इसमें कट मनी लिया और इसे दिल्ली में गांधी परिवार की सेवा में भेज दिया। नारायणसामी ने दावा किया कि शाह ने मामले में झूठ बोला।