समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के परिवार के स्वामित्व वाले रामपुर स्थित एक 'अवैध' रिसॉर्ट को मंगलवार को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। आरोप है कि यह रिसॉर्ट सरकारी स्वामित्व वाली उर्वरक उत्पादन इकाई की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। रामपुर के जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्रशासन ने उर्वरक इकाई की 0.038 हैक्टेयर भूमि को मुक्त कराने के लिए यह कार्रवाई की है।
तहसीलदार अदालत ने अवैध रूप से कब्जे वाली जमीन को खाली कराने के साथ ही मुआवजा वसूलने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। 2 दिन पहले सक्सेना ने उपजिलाधिकारी मोनिका सिंह को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी।(भाषा)