नोटिस के बारे में जैन ने कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और वह इसका जवाब आयकर विभाग को दे देंगे। उन्होंने कहा कि 2012 से पहले उन्होंने कंपनियों में निवेश किया था, जिसके बाद से उनका कंपनियों से कोई संबंध नहीं है। उनका कहना है कि यह कोई जांच नहीं है, केवल एक पुनर्मूल्यांकन है।
जैन को नोटिस भेजे जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी नाराजगी जताई है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ झूठे मामले गढ़े जा रहे हैं। मेरे खिलाफ प्राथमिकी कराई गई और सीबीआई का छापा डाला गया। यह बड़ा षड्यंत्र है और शुक्रवार को इसका दिल्ली विधानसभा में पर्दाफाश करेंगे।