शहर में पेड़ों और झाड़ियों की बेहतर तरीके से नियमित लॉपिंग करने के संबंध में जिलाधिकारी ने एमडीडीए, वन विभाग, नगर निगम आदि विभागों से मिलकर एक समिति गठित करने में निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए तथा राजस्व विभाग, वन विभाग तथा संबंधित नगर निगम व नगर पालिका को शहर में ग्रीन एरिया डेवलपमेंट करने तथा शहर में खाली सामुदायिक कार्य पर पौधारोपण करने से संबंधित कार्यों हेतु भूमि चिन्हित कर पौधारोपण कार्य करने के निर्देश दिए।