राज्य में बंद पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यहां के स्कूल, कॉलेज और दुकानें बंद पड़ी हुई हैं और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही, हालांकि बंद के दायरे से बाहर होने के कारण यहां के बैंक खुले रहे। पुलिस ने बताया कि दोपहर तक राज्य के किसी भाग में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस बंद का विरोध कर रही है, हालांकि वह राज्य में रैलियों और जुलूसों का आयोजन कर सोमवार को 'आक्रोश दिवस' मना रही है।
त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के अध्यक्ष और विधायक बिराजीत सिन्हा ने कहा कि हम लोग विमुद्रीकरण के खिलाफ है क्योंकि इससे लोगों को काफी परेशानी आ रही है लेकिन हमलोग इस बंद के खिलाफ हैं क्योंकि इससे भी परेशानियां और बढ़ जाएगी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की त्रिपुरा इकाई ने भी इस बंद का विरोध किया है।
टीएमसी के प्रवक्ता आशीष साहा ने बताया कि हम विमुद्रीकरण के खिलाफ हैं लेकिन बंद का समर्थन नहीं करते हैं, क्योंकि इससे कार्य में बाधा पहुंचती है और आम लोगों को आर्थिक नुकसान भी होता है। भाजपा की त्रिपुरा इकाई ने भी इस बंद का विरोध किया है। भाजपा की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष बिप्लब देब ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां बंद बुलाकर कालेधन का समर्थन कर रही हैं। (भाषा)