प्रमोद कुमार जैन नाम के एक यात्री ने पुलिस को की गई एक शिकायत में आरोप लगाया है कि इंडिगो के चालक दल के सदस्यों ने भोजन के लिए रूपए में भुगतान लेने से इनकार कर दिया। 10 अक्टूबर को वह इसकी उड़ान संख्या 6 ई 95 में बेंगलुरू से दुबई यात्रा कर रहे थे। दुबई से लौटने के बाद जैन ने इसी सोमवार को दिल्ली के सरोजिनी नगर पुलिस थाना में एक शिकायत दर्ज कराई। जैन ने एयरलाइन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।
हालांकि, इंडिगो ने एक बयान में कहा कि इसने ऐसा कर किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है क्योंकि वह अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विमान में की जाने वाली बिक्री के लिए रुपए में भुगतान नहीं लेती, जो विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंध अधिनियम के अनुरूप है। इस बात का एयरलाइन के ऑन -बोर्ड बिक्री मेन्यू में भी स्पष्ट रूप से जिक्र है। (भाषा)