हवाई अड्डे के एक आला अधिकारी ने आज बताया कि अवैध सोने की यह खेप जेट एयरवेज की उड़ान (9 डब्ल्यू 793) के कल रात 11 बजे के आस-पास दिल्ली से इंदौर पहुंचने के बाद विमान के वॉशरूम से बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इंदौर पहुंचने के बाद विमान से सभी यात्री नीचे उतर चुके थे और एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारी इसकी नियमित जांच कर रहे थे।