पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने शुक्रवार को यहां बताया कि फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र के ठिठौरा गांव निवासी अमर सिंह और उसके सगे भाई राहुल सिंह ने गुरुवार को अपनी मां गुड्डो देवी (46) की तिंदवारी थाना के बेंदाघाट पुलिस चौकी से कुछ दूर पहले कार से कुचलकर हत्या दी और थाने में अज्ञात वाहन से दुर्घटना का मामला दर्ज करा दिया।
मिश्र के मुताबिक अमर और राहुल ने पूछताछ में बताया है कि उनकी मां गुड्डो देवी के नाम पर 15 दिन पहले 2 बीमा पॉलिसी ली गई थीं जिनमें वे दोनों भाई ‘नॉमिनी’ हैं। बीमा राशि के लालच में अमर गुरुवार को अपनी मां को मोटरसाइकिल से चित्रकूट ले गया और साजिश के तहत वापस आते समय राहुल ने कार से बेंदाघाट के पास मोटरसाइकल को टक्कर मारकर गुड्डो देवी को कुचल दिया।