पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले ने विकिपीडिया पर भी सनसनी फैला दी है। विकिपीडिया के मुताबिक तकरीबन 5000 वर्तमान अंतरराष्ट्रीय मुद्दों में से व्यापमं सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में 19वें नंबर पर रहा। इसके पेज को 6 लाख 22 हजार 562 लोगों ने देखा।