ऐसे बहुत से सवाल है जो यहां रहने वाले लोगों के मन गूंज रहे हैं यहां के लोगों की माने तो कल की रात उनकी कैसी गुजरी है। यह तो उनका दिल या फिर उनका भगवान जानता है। एक तरफ जहां आतंकवादी के मारे जाने की खबर से ठाकुरगंज में खुशी की लहर है तो कहीं ना कहीं उनके मन में अभी भी डर बैठा हुआ है क्योंकि रुक-रुक कर गोली चलने की आवाज यहां के लोगों को कभी भी चैन से बैठने नहीं दे रही है।
शक की सुई सिमी की तरफ गई थी, जो उज्जैन में सक्रिय रहा है। इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे एमपी के ही होशंगाबाद के पिपरिया इलाके से तीन संदिग्ध गिरफ्तार किए गए। उत्तर प्रदेश के इटावा से एक और कानपुर से दो संदिग्ध गिरफ्तार किए गए थे। वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक घर में आतंकी के छुपे होने का पता चला।