शुक्र है! तबाह होने से बच गए इसरो के राकेट लांच पैड..

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (14:53 IST)
दक्षिण भारत में तबाही मचाने वाले वरदा तूफान की वजह से तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश में कई जानें गई लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीहरिकोटा स्थित इसरो का सतीश धवन स्पेस सेंटर के रॉकेट लॉन्च पैड वरदा तूफान की चपेट में आ गया था। 1 श्रेणी के तूफान वरदा की हवाएं और बारिश इतनी शक्तिशाली थी कि उसने अपने रास्ते में आने वाली लगभग हर वस्तु को नुकसान पहुंचाया। 
सतीश धवन स्पेस सेंटर के वैज्ञानिकों की लगातार बदलते मौसम पर नजर बनी हुई थी। वैज्ञानिकों को ज्यों ही लगा कि तूफान स्पेसपोर्ट के नजदीकी इलाके तक पहुंच सकता है उन्होंने जरूरी उपाय करने शुरू कर दिए। तूफान की आशंकाओं के बीच इसरो वैज्ञानिकों की पहले से की गई बचाव तैयारियों ने 2 रॉकेट लॉन्च पैड को 'वरदा' तूफान से प्रभावित होने से बचा लिया।
 
तूफान की वजह से सतीश धवन स्पेस सेंटर में मौजूद कई सारे पेड़ गिर गए पर दूसरी चीजों पर असर नहीं पड़ा। स्पेस सेंटर के डायरेक्टर पी कुन्हीकृष्णन ने बताया कि हमने मौसम की भविष्यवाणियों पर नजर बनाए रखी थी। आपातकालीन उपाय भी किए गए थे। इस वजह से हम कुछ खास प्रभावित नहीं हुए।
 
उल्लेखनीय है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण बना चक्रवाती तूफान वरदा अब तमिलनाडु के बाद आंध्रप्रदेश और अन्य भीतरी भागों में भारी बारिश करवा रहा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें