दक्षिण भारत में तबाही मचाने वाले वरदा तूफान की वजह से तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश में कई जानें गई लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीहरिकोटा स्थित इसरो का सतीश धवन स्पेस सेंटर के रॉकेट लॉन्च पैड वरदा तूफान की चपेट में आ गया था। 1 श्रेणी के तूफान वरदा की हवाएं और बारिश इतनी शक्तिशाली थी कि उसने अपने रास्ते में आने वाली लगभग हर वस्तु को नुकसान पहुंचाया।
सतीश धवन स्पेस सेंटर के वैज्ञानिकों की लगातार बदलते मौसम पर नजर बनी हुई थी। वैज्ञानिकों को ज्यों ही लगा कि तूफान स्पेसपोर्ट के नजदीकी इलाके तक पहुंच सकता है उन्होंने जरूरी उपाय करने शुरू कर दिए। तूफान की आशंकाओं के बीच इसरो वैज्ञानिकों की पहले से की गई बचाव तैयारियों ने 2 रॉकेट लॉन्च पैड को 'वरदा' तूफान से प्रभावित होने से बचा लिया।