रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग के 260 अधिकारियों ने जालना में छापेमारी कर 58 करोड़ रुपए नकद, 32 किलो सोने के आभूषण और हीरे भी जब्त किए गए हैं। साथ ही छापेमारी के दौरान 300 करोड़ रुपए की संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई 1 अगस्त से 8 अगस्त तक चली।