अपने ही लोग बने आस्तीन के सांप (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (18:49 IST)
मध्यप्रदेश में हुई आईएसआई एजेंटों की गिरफ्तारी पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज का कहना है कि कभी कभी ऐसा भी होता है अपने लोग ही आस्तीन के सांप निकल जाते हैं। शंकराचार्य का साफ कहना है कि देशद्रोहियों का कोई धर्म नहीं होता,ना तो वो मुस्लमान होते हैं और ना ही हिन्दु।
 
हांलाकि आईएसआई एजेंटों के भाजपा कनेक्शन पर शंकराचार्य ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के लिए भाजपा को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। लेकिन भाजपा पर निशाना साधते हुए शंकराचार्य ने ये भी कहा कि भाजपा की नीति में ऐसा कुछ भी नहीं सिखाया जाता कि लोग ऐसा काम करने से डरें। वहीं आरएसएस में भी कभी भी ये नहीं बताया जाता है कि ईश्वर कौन है, वहीं नर्मदा सेवा यात्रा पर भी शंकराचार्य ने जमकर निशाना साधा।
शंकराचार्य ने कहा कि नर्मदा की यात्रा हवाई जहाज में बैठकर नहीं की जाती है। नर्मदा बचाने के लिए यात्रा तो निकाली जा रही है। लेकिन रेत खनन पर लगाम लगाने में भाजपा नाकाम साबित हुई है। रेत खनन करने वाले कारोबारियों गरीब से करोड़पति हो गए,लेकिन कभी भी उन पर सरकार ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं नदियों संरक्षण के लिए आया करोड़ रुपया भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। यही व्जह कि अब नदियों में प्रदुषण बढ़ता ही जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें