श्रीनगर। हुर्रियत कांफ्रेस के दोनों धड़ों के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज मौलवी उमर फारुख समेत विभिन्न अलगाववादी नेताओं को नजरबंदी से राहत नहीं दी गई है जबकि जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख मोहम्मद यासिन मलिक को केंद्रीय जेल श्रीनगर स्थानांतरित कर दिया गया है।