पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिला नगर में कुछ तत्वों के मार्च निकाले जाने के आह्वान के बाद एहतियातन उपाय के तहत घाटी के अनंतनाग, बारामूला, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में 11 पुलिस थाना अंतर्गत इलाकों में भी कर्फ्यू है।
अधिकारी ने बताया कि 4 जिलों- बांदीपोरा, बडगाम, गंदरबल और कूपवाड़ा तथा श्रीनगर शहर के बाकी इलाकों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि घाटी में स्थिति अब तक शांतिपूर्ण है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
मोबाइल टेलीफोन, मोबाइल इंटरनेट सेवा और ट्रेन सेवा 17वें दिन भी स्थगित रही, जबकि नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादी समूहों द्वारा आहूत हड़ताल के चलते स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान भी बंद रहे।