पीओके पाक को सौंपने को तैयार थे अटलजी : अब्दुल्ला

शुक्रवार, 27 नवंबर 2015 (14:53 IST)
श्रीनगर। पाक अधिकृत कश्मीर में लोगों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा लोगों पर जुल्म की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। इस बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का बयान आया है। अब्दुल्ला ने कहा है कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है और रहेगा और कश्मीर हमारा हिस्सा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत और पाक को इस मुद्दे का हल सिर्फ बातचीत से निकालना चाहिए।
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पीओके पाक को सौंपने को तैयार हो गए थे लेकिन तत्कालीन पाक राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ इस पर राजी नहीं हुए। आज पाकिस्तान तैयार है मगर आप बात तो करो। ल़ड़ाई से मामला हल नहीं होगा। चार लड़ाई हमने कर लीं कुछ नहीं मिला। फैसला करना है तो इसी बात पर फैसला हो सकता है।  

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल कुमार सिंह का कहना है कि पीओेके जिस पर पाक का कब्जा है वो भारत का हिस्सा है।1994 मे सर्वसम्मति से संसद में यह पास हो चुका है और संवैधानिक तौर पर पीओके हमारा हिस्सा है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें