कश्मीर में और दो IS आतंकियों का सफाया, अभी तक एक दर्जन ढेर

सुरेश डुग्गर

मंगलवार, 11 जून 2019 (22:27 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने आज भी आईएस (IS) के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके साथ ही कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आईएस के आतंकियों के मारे जाने का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है। इनमें एक कमांडर भी शामिल है। बावजूद इसके कश्मीर पुलिस अभी भी कश्मीर में न ही IS की मौजूदगी को स्वीकार करने को राजी है और न ही आईएस को कोई बड़ा खतरा मान रही है।
 
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने अंसार गजवात उल हिन्द से संबंधित दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। वे आईएस के आतंकी थे।
 
कश्मीर के आइजीपी एसपी पानी के मुताबिक दोनों आतंकियों का शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। ऑपरेशन में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। उन्होंने माना है कि दोनों आतंकियों का संबंध आईएसआईएस से था।
 
दोनों की पहचान लोकल आतंकी के तौर पर हुई है, एक शाकिर अहमद वागे अवनीरा, शोपियां का ही रहने वाला था, जबकि सायर अहमद भट कुलगाम निवासी था। 23 मई को ज़ाकिर मूसा के मरने के बाद इस्लामिक स्टेट ने विलाया-हिन्द (हिन्द प्रोविंस) के नाम से नया चैप्टर शुरू किया था। हाल ही में जारी इसके प्रोपगैंडा वीडियो में सायर ने अल-बगदादी को अपना अमीर मानने को कहा था।
 
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को शोपियां के अवनीरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया।
 
सुरक्षाबलों को आता देख छिपकर बैठे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी आतंकियों की फायरिंग को मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया। दोनों आतंकियों की लंबे समय से सुरक्षाबलों को तलाश थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी