बारिश के कारण भूस्खलन के बाद जम्मू श्रीनगर राजमार्ग बंद

रविवार, 8 अप्रैल 2018 (20:50 IST)
बनिहाल (जम्मू-कश्मीर)। भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ों से पत्थरों के गिर जाने की वजह से रविवार शाम यातायात रोक दिया गया।
 
 
अधिकारियों ने बताया कि करीब 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग से मलबा हटाने तथा रास्ते को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। कश्मीर को सभी मौसम में देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाली यह एकमात्र सड़क है।
 
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) धीरज सिंह कतोश ने कहा कि दोपहर बाद करीब 3.30 बजे रामबन के पास पंथियाल में बारिश के कारण पत्थर सड़कों पर आ गए। इससे एक मिनी बस सहित 2 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा तथा दोनों वाहनों के यात्री सुरक्षित हैं। मिनी बस को उस इलाके से निकाल लिया गया है वहीं दूसरे वाहन तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि राजमार्ग बंद हो जाने के कारण भारी जाम की स्थिति बन गई है। यातायात की फिर से अनुमति देने में कुछ समय लग सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी