जम्मू। जम्मू संभाग के सुंदरबनी में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक बस के खाई में गिरने की घटना सामने आई है। यह बस सुंदरबनी इलाके में गिरी है। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पुंछ से जम्मू की ओर आ रही ये यात्री बस लंबेड़ी में क्रेशर मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस में 30 से अधिक लोग बैठे थे, जिनमें से 10 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत होने की बात कही जा रही है। सभी घायलों को सुंदरबनी अस्पताल ले जाया गया।