उन्होंने कहा कि अपनी जीविका के बिना मछुआरे निराशा की स्थिति में हैं। जयललिता ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे को श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग के माध्यम से श्रीलंका सरकार के शीर्ष अधिकारियों के समक्ष उठाने और 77 मछुआरों तथा 102 नौकाओं को तत्काल छुड़वाने का आग्रह किया। (भाषा)